Rod accident: भिटौली में रोडवेज बस की टक्कर से बेटी की मौत, पिता गंभीर
दवा कराने गोरखपुर जा रहे थे बाइक से, रास्ते में हुआ दर्दनाक हादसा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- स्वतंत्रता दिवस की सुबह में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा भिटौली थाना क्षेत्र के रूद्रापुर में रोडवेज बस और बाइक की टक्कर से हुआ। थाना भिटौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूद्रापुर में 15 अगस्त की सुबह करीब 9:10 बजे हुए सड़क हादसे ने स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को मातम में बदल दिया। जानकारी के मुताबिक, गिदहा निवासी रिटायर्ड होमगार्ड रामाश्रय पुत्र रोगी प्रसाद अपनी 28 वर्षीय बेटी रानी को दवा कराने के लिए बाइक संख्या UP56N0718 से गोरखपुर जा रहे थे। मुख्य मार्ग पर रूद्रापुर के पास सामने से आ रही सरकारी रोडवेज बस (संख्या UP78HT7759) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची भिटौली थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी परतावल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।इलाज के लिए ले जाते समय रानी की मौत हो गई, जबकि पिता रामाश्रय की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची थी और शांति व्यवस्था कायम रखी गई है। शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया गई अग्रिम करवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल